TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 से पहले श्रीलंका ने बचाई लाज, शर्मनाक हार के बाद धमाकेदार वापसी, विरोधियों का सपना चकनाचूर

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज में पराजित कर दिया है। दूसरे मैच में शर्मनाक हार मिलने के बाद श्रीलंकाई टीम ने धमाकेदार वापसी की। अब एशिया कप से पहले इस सीरीज जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

श्रीलंका ने जीती सीरीज

Srilanka Defeats Zimbabwe: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए फैंस में बहुत उत्साह है। अब श्रीलंका ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की। शर्मनाक हार के बाद लग रहा था कि चरित असलंका एंड कंपनी का हौसला टूट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने श्रीलंका की लाज बचाई।

श्रीलंका ने जीता तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में देखने को मिला। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 191 रन बना दिए। ताड़ीवानाशे मारुमानी ने 51 रन की धमाकेदार पारी खेली। सीन विलियम्स (23), सिकंदर रजा (28) और रायन बुर्ल (26) ने भी बल्ले से योगदान दिया। दूषन हेमांथा ने श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट झटके। श्रीलंका को जीत के लिए 192 रन चाहिए थे। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने धमाकेदार शुरुआत दी। उनके बीच 58 रनों की साझेदार देखने को मिली। बाद में कामिल मिशारा ने 43 गेंदों में 73 रन जड़ दिए और कुसल परेरा ने 26 गेंदों का सामना करके 46 रन बना दिए। दोनों की नाबाद पारी ने लंका को 17.4 ओवरों में 8 विकेट रहते जीत दिला दी।

---विज्ञापन---

श्रीलंका ने बचाई लाज

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज हुई। श्रृंखला का पहला मुकाबला श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम किया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे में श्रीलंका को 80 रन पर ढेर किया और फिर 15 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की। लंका के लिए ये बड़ी हार थी और यहां से जिम्बाब्वे का सीरीज जीतने का सपना उजागर होने लगा था। हालांकि, श्रीलंका ने आखिरी टी20 जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। उन्होंने अपनी लाज बचाई और जिम्बाब्वे का श्रीलंका को पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हराने का सपना चकनाचूर कर दिया।

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

एशिया कप में श्रीलंका अच्छे आत्मविशास से जाएगी। उन्होंने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। नीचे उनका पूरा स्क्वाड है:

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

ये भी पढ़ें:- PAK vs AFG: फाइनल में मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक लेकर निकाली अफगानिस्तान टीम की हेकड़ी, पाकिस्तान ने जीती ट्राई सीरीज


Topics:

---विज्ञापन---