Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, इस स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यों की टीम के साथ श्रीलंका उतरने वाला है। वानिंदु हसरंगा की आखिर वापसी हो रही है।

श्रीलंकाई टीम का ऐलान

Srilanka Announced Squad: एशिया कप 2025 के आयोजन में अब काफी कम समय रह गया है। टूर्नामेंट के लिए सभी का उत्साह बढ़ रहा है। टीम इंडिया, पाकिस्तान समेत अलग-अलग देशों ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब श्रीलंकाई टीम की भी घोषणा हो गई है। 16 सदस्यों को जगह मिली और स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की आखिर वापसी हो चुकी है।

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान

श्रीलंका ने 2025 के एशिया कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए कमर कस ली है। वानिन्दु हसरंगा की टीम में वापसी हो गई है। चोट के चलते वो बाहर थे और उनके आने से टीम को स्थिरता प्रदान होगी। दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना गेंदबाजी अटैक संभालते हुए नजर आएंगे। कप्तान चरिथ असलंका पर सभी की नजर है। बल्लेबाजी का दारोमदार कुसल परेरा और कुसल मेंडिस पर होने वाला है।

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

---विज्ञापन---

श्रीलंका का एशिया कप के लिए शेड्यूल

एशिया कप 2025 में श्रीलंका का पहला मैच 13 सितंबर को होगा। वो ग्रुप B का हिस्सा हैं और उनकी भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है। नीचे पूरा शेड्यूल उपलब्ध है:

दिनांकमैच स्थान
13 सितंबर 2025बांग्लादेश vs श्रीलंका, 5वां मैचशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
15 सितंबर 2025श्रीलंका vs हांगकांग, 8वां मैचदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
18 सितंबर 2025श्रीलंका vs अफगानिस्तान, 11वां मैचशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पिछले एशिया कप में बने थे फाइनल का हिस्सा

एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया और श्रीलंका की भिड़ंत देखने को मिली थी। इस मुकाबले में श्रीलंका बुरी तरह फेल हुआ। मात्र 50 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे वो टिक नहीं पाए। जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर समेत इन 12 खिलाड़ियों के करियर पर लगा दांव, टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल!


Topics:

---विज्ञापन---