South Africa vs India, 2nd Test:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी 2024 से केप टाउन में खेला जाएगा। साल 2024 में टीम इंडिया का ये पहला मैच होगी। टीम इंडिया नए साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। जो मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक बेहद खराब रही। अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
रोहित के सामने होगी चुनौती
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को टीम इंडिया की गेंदबाजी का सामना करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अब ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की गेंदबाजी में थोड़ी बदलाव कर सकते हैं। अब रोहित शर्मा के सामने दो तेज गेंदबाजों के नाम है, जिनमें से रोहित सिर्फ एक गेंदबाज को ही प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार में से किसी एक को चुनना कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। पहले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। प्रसिद्ध इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कप्तान को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए थे, पहले मैच में उनको महज एक ही विकेट मिला था। इसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके मुकेश कुमार को शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया केपटाउन में करेगी साल 2024 का आगाज, 30 साल से नहीं खुला जीत का खाता
मुकेश कुमार की हो सकती है एंट्री
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। मुकेश कुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। मुकेश कुमार ने इस दौरान काफी शानदार गेंदबाजी की थी। दूसरे टेस्ट से पहले मुकेश कुमार को टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। ऐसे में अब उम्मीद है कि दूसरे मैच में मुकेश कुमार की टीम इंडिया में एंट्री होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है। अब दूसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।