TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

SA vs AUS: टेम्बा बावुमा ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉस रिपोर्ट
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में आज (16 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस जीतने के बाद अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, यहां पहले बल्लेबाजी करने का ख्याल मौसम के मिजाज को देखते हुए आया है। हालांकि, मैं अपनी टीम की मजबूती के साथ जा रहा हूं। 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं, लेकिन मुकाबले में अच्छा करना चाहूंगा। यह भी पढ़ें- VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार ने रोहित की उड़ा दी थी नींद, कर लिया था प्रण, हुसैन ने बताई डीके की जुबानी वहीं विपक्षी टीम के कप्तान ने टॉस गंवाने के बाद कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। कोई बात नहीं। बादल छाए हुए हैं तो गेंदबाजी में भी मदद मिलने के आसार हैं। हम पहले भी ऐसी परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं।

वनडे फॉर्मेट में कैसी है दोनों टीमों की भिड़ंत?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में अबतक 109 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान अफ्रीकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। प्रोटीज टीम को कंगारू टीम के खिलाफ जहां 55 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। वहीं कंगारू टीम को प्रोटीज टीम के खिलाफ 50 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी। ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जंपा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।


Topics:

---विज्ञापन---