IND vs SA Day 4: टीम इंडिया पर एक और बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन भी पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा है. प्रोटियाज टीम ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 260 रन बनाने के बाद घोषित की और भारतीय टीम के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक ही दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पवेलियन लौट चुके हैं. भारतीय टीम को अभी जीत के लिए 522 रन और बनाने हैं.
टीम इंडिया को चमत्कार की दरकार
भारतीय टीम को अब अगर गुवाहाटी में हार टालनी है, तो टीम के बल्लेबाजों को चमत्कार करके दिखाना होगा. भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा रन चेज साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चौथी पारी में 403 रनों के लक्ष्य को चेज किया था.
---विज्ञापन---
हालांकि, अपनी घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने आजतक एक बार भी 400 से ऊपर के टारगेट को चेज नहीं किया है. अब अगर साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप से बचना है, तो टीम इंडिया को अपना टेस्ट क्रिकेट का इतिहास पलटना होगा. भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने 2 विकेट गंवा चुकी है. साई सुदर्शन 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया पर लगेगा एक और बड़ा कलंक? टूटने की कगार पर 30 साल पुराना रिकॉर्ड
शतक से चूके ट्रिस्टन स्टब्स
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित किया. टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 180 गेंदों में 94 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, टॉनी डी जॉर्जी ने 68 गेंदों में 49 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, रयान रिकेल्टन ने 35 और वियान मुल्डर भी 35 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए. पहली इनिंग में भारत की पूरी टीम 201 रन बनाकर ऑलआउट हुई. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 288 रनों की बढ़त हासिल की. पहली इनिंग में प्रोटियाज टीम ने 489 रन बनाए थे.