TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका का T20I में सबसे घटिया प्रदर्शन, टीम इंडिया की धमाकेदार जीत में चमके हार्दिक-बुमराह

IND vs SA 1st T20I: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बुरी तरह से रौंदा. भारतीय गेंदबाजों के आगे प्रोटियाज टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए. वहीं, बल्ले से हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली.

IND vs SA 1st T20I

IND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. कटक के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 175 रन लगाए.

इसके जवाब में पूरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 74 रन बनाकर सिमट गई, जो टीम का इस फॉर्मेट में सबसे न्यूनतम स्कोर भी है. बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 59 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती का जादू सिर चढ़कर बोला.

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका का सबसे घटिया प्रदर्शन

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स को 14 रनों के स्कोर पर अर्शदीप ने चलता किया. कप्तान एडम मार्करम 14 रन बनाने के बाद अक्षर पटेल की अंदर आती हुई गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.

---विज्ञापन---

डेवाल्ड ब्रेविस को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वह 22 रन बनाने के बाद बुमराह की गेंद को सीधा सूर्यकुमार के हाथों में मार बैठे. इसके बाद तो मानो प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई और पूरी टीम देखते ही देखते सिर्फ 74 रनों पर ऑलआउट हो गई. टी-20 इंटरनेशनल में यह साउथ अफ्रीका का सबसे न्यूनतम स्कोर है.

गेंदबाजों ने किया कमाल

सभी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा. अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की झोली में भी 2-2 विकेट आए. वहीं, अक्षर पटेल ने सिर्फ 7 रन देकर दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट निकाला.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कप्तानी बनी सूर्यकुमार के लिए ‘अभिशाप’? अपने ही रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे शर्मसार!

हार्दिक ने मचाया कोहराम

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार 12 और अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल के बल्ले से 23 रन निकले. भारतीय टीम 78 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी. तिलक वर्मा के पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे. हार्दिक ने मैदान पर आते के साथ ही अपने तेवर दिखाए और दूसरी ही गेंद पर जोरदार सिक्स जमाया. इसके बाद तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली.

28 गेंदों की अपनी पारी में हार्दिक ने 59 रन बनाए और वह नाबाद रहे. हार्दिक के बल्ले से 6 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स निकले. हार्दिक पांड्या के अलावा भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 32 गेंदें खेलीं. अक्षर पटेल के बल्ले से 21 गेंदों में 23 रन निकले. अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा ने 5 गेंदों में 10 रन जड़े, जिसके बूते टीम इंडिया 175 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.


Topics:

---विज्ञापन---