Sourav Ganguly Lost Coaching Debut: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हेड कोच के रूप में शुरुआत खराब रही है. SA20 में वो प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच का किरदार निभा रहे हैं. पहले ही मैच में उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा और उनका कोचिंग डेब्यू निराशाजनक साबित हुआ. प्रिटोरिया कैपिटल्स की भिड़ंत पहले मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स से हुई थी और इस मुकाबले में 22 रन से सौरव गांगुली की टीम हारी.
सौरव गांगुली की कोचिंग डेब्यू पर हार
सौरव गांगुली ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में जोनाथन ट्रॉट की जगह ली थी. इसके बाद उन्होंने ऑक्शन में कुछ बड़े कदम उठाए और डेवाल्ड ब्रेविस को अपने साथ जोड़ा. उन्होंने केशव महाराज को कप्तानी सौंपी. हालांकि, गांगुली के नेतृत्व में टीम का पहला मैच भूलने लायक रहा. JSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए. जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही. विल समीद ने 34 और ब्राइस पार्सन्स ने 41 रन बनाए.
---विज्ञापन---
71 रन की साझेदारी होने के बाद जब पहला विकेट गिरा, तो प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए वापसी मुश्किल हो गई. शे होप, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉनर एस्टरहुइजेन और डेनियल स्मिथ जैसे प्रमुख बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. केशव महाराज ने अंतिम ओवरों में एक चौका और एक छक्का जड़ा लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. 22 रन से जोबर्ग सुपर किंग्स की जीत हुई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- LSG प्लेयर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी, घातक गेंदबाजी के आगे रॉयल्स ने RCB की तरह 49 रन पर टेके घुटने
प्रिटोरिया कैपिटल्स से वापसी की उम्मीद
प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत भले ही खराब रही है लेकिन सौरव गांगुली की कोचिंग में टीम का अच्छा करना लगभग तय नजर आ रहा है. प्रिटोरिया कैपिटल्स का स्क्वाड बेहतरीन है और उनके पास गांगुली का अनुभव है. वो अपनी टीम के प्लेयर्स को मोटिवेट कर सकते हैं. इसके पहले उन्होंने कोच के रूप में कभी काम नहीं किया.
गांगुली इसके पहले BCCI प्रेसिडेंट रहे हैं और उन्होंने JSW स्पोर्ट्स में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में काम किया है. अब वो नए रोल में नजर आ रहे हैं और देखना होगा कि वो किस तरह टीम को जीत की पटरी पर लाते हैं. बता दें कि प्रिटोरिया कैपिटल्स का अगला मैच 29 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप से है.
ये भी पढ़ें:- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी क्यों बने टीम इंडिया के कप्तान? 3 कारणों से यूथ साउथ अफ्रीका सीरीज में मिली अहम जिम्मेदारी