Smriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल हो गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेटर ने फैंस को जानकारी दी. 23 नवंबर को स्मृति और पलाश की शादी होने वाली थी. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद स्मृति ने शादी को टालने का फैसला किया. लग रहा था कि कुछ दिनों बाद जब पिता की तबीयत ठीक हो जाएगी, तो शादी होगी. हालांकि, मंधाना ने इसे कैंसिल ही कर दिया है.
स्मृति मंधाना ने कैंसिल की पलाश मुच्छल से शादी
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली और पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी कैंसिल होने का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मेरे जीवन को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आई हैं और मुझे लगता है कि अब मेरे लिए जवाब देना जरुरी है. मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं और मैं चीजें अपने हिसाब से रखना चाहती हूं लेकिन मैं ये साफ कर रही हूं कि शादी कैंसिल हो गई है. मैं इस मैटर को यही बंद करने का फैसला करती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी ऐसा ही करेंगे.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं कि आप दोनों परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए. आप हमें इस चीज को प्रोसेस करने और हमें आगे बढ़ने के लिए समय दीजिए. मुझे लगता है कि मेरा मुख्य लक्ष्य अपने देश का नेतृत्व करना रहा है. मैं भारत के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना जारी रखूंगी और मेरा फोकस हमेशा इसी पर होने वाला है. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘अपने काम से काम रखो’, IPL टीम के मालिक पर क्यों भड़के गौतम गंभीर? जानें क्या है पूरा मामला
स्मृति मंधाना ने पलाश को किया इंस्टाग्राम से अनफॉलो
स्मृति मंधाना ने सिर्फ इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर शादी कैंसिल करने के बारे में जानकारी दी, बल्कि उन्होंने पलाश को अनफॉलो भी कर दिया. मंधाना ने पहले मुच्छल को फॉलो किया था लेकिन अब उनकी फॉलोइंग लिस्ट से उनका नाम हट चुका है. आपको बता दें कि स्मृति ने पलक मुच्छल को भी अनफॉलो कर दिया है. साफ तौर पर स्मृति अपने जीवन में आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने क्रिकेट करियर पर फोकस करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ने शतकवीर ऋतुराज-यशस्वी के वनडे फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी, अय्यर-गिल की वापसी के बाद भी मिलेगा मौका?