TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

SL vs ENG: एशेज का घाव भरा भी नहीं था, अब T20 World Cup से पहले श्रीलंका ने दिया इंग्लैंड को जख्म

SL vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, हाल में वो ऑस्ट्रेलिया में एक बेहद नाकाम टूर से लौटे हैं, अब श्रीलंका ने उन्हें वनडे मैच में पटखनी दे दी है. अंग्रेजी टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये झटका काफी जोर का है.

Sri Lanka vs England

Sri Lanka Defeated England by 19 Runs: इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्टेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बुरी तरह मात खाई है. अब श्रीलंका टूर पर उन्हें शुरुआत में ही हार का सामना करना पड़ा. कुसाल मेंडिस की शानदार पारी और दुनीथ वल्लालाजे के ऑलराउंड परफॉर्मेंस की मदद से श्रीलंका ने कोलंबो में 3 मैचों की वनडे सीरीज के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को 19 रन से हराया.

श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनके ओपनर पथुम निस्सांक और कैमिल मिशारा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. हालांकि, 98 गेंदों पर 88 रनों की अहम साझेदारी मेंडिस और जनीथ लियानाज के बीच हुई, जिसने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने की नींव रखी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: बांग्लादेश के इनकार के सवाल पर BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें पूरा वीडियो

---विज्ञापन---

मेंडिस का मैच विनिंग नॉक

मेंडिस उस पारी के सबसे बड़े बल्लेबाज थे क्योंकि उन्होंने 117 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 11 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 79.49 था. लियानेज ने उनका सपोर्ट करते हुए 53 गेंदों पर 46 रन बनाए. वेल्लालाजे ने तेजी से 12 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली और श्रीलंका को उनके 50 ओवरों में 271/6 तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए, स्पिनर आदिल राशिद ने 3/44 चार्ज पर ली और उनका इकॉनमी रेट 4.40 रहा.

टिक नहीं पाई इंग्लैंड

जवाबी पारी में इंग्लैंड ने जल्दी ही जैक क्रॉली को खोया. उसके बाद जो रूट और बेन डकेट ने जिम्मेदारी संभाली और 117 रनों की साझेदारी की. हालांकि इंग्लैंड ने फिर रेगुलर इंटरवल पर विकेट खोए, और अन्य किसी बल्लेबाज ने कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया, जिससे टीम 252 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए, प्रमोद मदुशन ने 3 विकेट लिए, जबकि वेल्लालाजे और जेफ्री वांडरसे ने 2-2 विकेट लिए. वेल्लालाजे को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---