Sir Donald Bradman Baggy Green Cap Auction: दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की पहनी गई एक फेमस बैगी ग्रीन कैप को बड़ी कीमत पर बेचे जाने की उम्मीद है. क्रिकेडॉटकॉमडॉटएयू वेबसाइट के मुकाबिक इस जनवरी 2026 में नीलामी के लिए भेजा जाएगा, जहां पर 10 लाख यूएस डॉलर तक की ऊंची कीमत हासिल हो सकती है.
सबसे महान क्रिकेटर
'द डॉन' के नाम से फेमस इस दिग्गज को अब भी 'ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पोर्ट्समैन' में से एक माना जाता है, जिन्होंने 1928 से 1949 तक 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक बनाए. अब उनकी एक बैगी ग्रीन कैप लॉयड्स ऑक्शंस में नीलामी के लिए रखी गई है, जिसकी बोली 1 डॉलर से शुरू होकर 26 जनवरी को बंद होने वाली है. ब्रैडमैन ने ये कैप एक साथी टेस्ट क्रिकेटर को गिफ्ट में दी थी और ये परिवार के पास 75 साल से ज्यादा वक्त तक रही है, कभी सार्वजनिक बिक्री के लिए नहीं रखी गई और न ही परिवार के बाहर डिस्प्ले की गई.
---विज्ञापन---
गिफ्ट को 75 साल तक संभाले रखा
मॉडर्न ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स के उलट, ब्रैडमैन के दौर के टेस्ट क्रिकेटर्स ने हर सीरीज के लिए अलग टोपी पहनते थे. लॉयड्स ऑक्शन ली हैम्स ने कहा, 'ये क्रिकेट के इतिहास का एक असली टुकड़ा है जो सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने पर्सनली गिफ्ट में दिया था. इसके 75 सालों तक लगातार फैमिली ऑनरशिप और 'द डॉन' से इसका सीधा रिश्ता इसे नीलामी में आने वाले सबसे अहम ब्रैडमैन से जुड़ी चीजों में से एक बनाता है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- कोमा में पहुंचे ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाने और 67 टेस्ट खेलने वाले ये दिग्गज, मौत से जिंदगी की लड़ रहे हैं जंग
भारत के खिलाफ पहना था ये कैप
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1948 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, उनके करियर का बल्लेबाजी औसत 99.94 था. ये एक रिकॉर्ड है जिसे वर्ल्ड स्पोर्ट में सबसे महान स्टेटिस्टिकल अचीवमेंट्स में से एक माना जाता है. ये कैप, जो 1947/48 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया का टूर करने वाली पहली भारतीय टीम के खिलाफ पहनी गई थी, जिसमें इस लेजेंड खिलाड़ी ने 6 पारी खेलकर 715 रन बनाए थे. अब ये कैप पब्लिक ऑक्शन में पेश की जाएगी, और इससे पब्लिक कलेक्टर्स, म्यूजियम्स इंस्टीट्यूशंस और फैंस को अट्रैक्ट करेगी.
शेन वॉर्न की कैप भी हुई थी नीलाम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का पहला बैगी ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई कैप उनके 1928 डेब्यू सीजन से 2020 में $450,000 में बिका था. बैगी ग्रीन के लिए रिकॉर्ड कीमत शेन वॉर्न के नाम है. मरहूम लेग स्पिनर का कैप, 2019-20 के जंगल की आग के दौरान इमरजेंसी सर्विसेज की मदद के लिए कॉमनवेल्थ बैंक को 1,007,500 यूएस डॉलर में बेचा गया था.