TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

विराट कोहली World Cup 2027 तक नहीं, उम्र के इस पड़ाव तक खेल पाएंगे वनडे फॉर्मेट, दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Simon Doull on Virat Kohli: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल विराट कोहली के कायल हो गए हैं, उन्होंने दावा किया है कि ये स्टार प्लेयर तकरीबन अगले 8 साल तक वनडे में टॉप लेवल क्रिकेट खेल सकते हैं. साउथ अफ्रीका और कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में उन्होंने साबित किया है कि रन बनाने की भूख उनमें कितनी ज्यादा है.

At What Age Virat Kohli Can Play Cricket: कुछ वक्त पहले विराट कोहली के करियर और फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. हाला की सीरीज में जब टीम इंडिया के ज्यादातर प्लेयर्स ने विपक्षी टीम के सामने घुटने टेक दिए, वहीं किंग कोहली पहाड़ की तरफ डटकर खड़े रहे.

अपने खेल से टॉप पर वापसी

विराट कोहली ने सेंचुरी पर सेंचुरी लगाकर ये साबित कर दिया है कि वो आने वाले कई टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अक्टूबर में कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में लौटने के बाद से, कोहली ने 9 मैचों में 616 रन बनाए हैं, जिसमें 3 सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी शामिल हैं. जब ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 बार ज़ीरो पर आउट होने के साथ उनकी वापसी शुरू हुई, तो उनकी रन बनाने भूख और तैयारी पर सवाल उठाए गए थे. लेकिन कोहली ने अपने बल्ले से बात की, और 4 साल के गैप के बाद ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर वापस आ गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मेगा ऑक्शन में रहीं अनसोल्ड, फिर अचानक हुई WPL 2026 में एंट्री, कौन हैं एक मैच में 3 विकेट लेने वाली सयाली सतघरे?

---विज्ञापन---

'अगले 8 साल तक खेल सकते हैं कोहली'

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल भी विराट के कायल होने वालों में शामिल हैं, उन्होंने 37 साल की उम्र में कोहली की भूख और लगन की तारीफ की, और सुझाव दिया कि भारत के पूर्व कप्तान अगले 8 साल तक टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं.

साइमन डूल और विराट कोहली (फाइल फोटो)

'सबसे फिट खिलाड़ी'

डूल के ये कमेंट्स तब आए जब विराट कोहली ने राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के डिसाइडर मैच में भारत के 338 रनों के नाकाम चेज में अकेले 124 रन बनाए. डूल ने जियोहॉटस्टार पर कहा,'कुछ शॉट बहुत ही शानदार और क्लियर थे. इसके अलावा, वो कैसे फील्ड को मैनेज करते हैं और विकेटों के बीच कैसे दौड़ते हैं. उनमें अभी भी जवानी की झलक है. अपनी उम्र और तजुर्बे के बावजूद, वो शायद उस टीम में सबसे फिट खिलाड़ी होंगे. यही प्रोफेशनलिज्म है.'

यह भी पढ़ें- कौन हैं 19 साल की क्यूट क्रिकेटर लूसी हैमिल्टन? जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से WPL में किया डेब्यू

'काश 45 की उम्र तक खेलें कोहली'

साइमन डूल ने आगे कहा, 'गेम जीतने की लगातार कोशिश करने की ख्वाहिश, जब आपकी टीम बहुत पीछे हो तो उसे वापस मुकाबले में लाने की कोशिश करना, और अपने रनों और अपने साथियों के लिए उतनी ही तेजी से दौड़ना. जिस तरह से वो अभी खेल रहे हैं, उसमें बहुत कुछ पसंद करने लायक है. काश वो 44 या 45 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बने रहें.'


Topics:

---विज्ञापन---