India vs South Africa Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला लेकिन एक बल्लेबाज की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता बन गई। दरअसल हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की जो यहां पहले टेस्ट में 12 गेंद खेले और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में लगातार वह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसका कारण है उनकी पोजीशन का बदलना।
टीम इंडिया के लिए बने गले की फांस
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में गले की फांस बन गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद से लगातार वह नंबर 3 पर खेल रहे हैं। लेकिन उनको यह पोजीशन रास नहीं आ रही है। पिछली चार पारियों में गिल ने नंबर 3 पर खेलते हुए सिर्फ 6,10, 29 नाबाद और 2 रन ही बनाए हैं। जबकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड इस पोजीशन पर बेहद खराब है। वहीं नंबर 2 यानी ओपनिंग करते हुए गिल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
नंबर 3 पर गिल का रिकॉर्ड खराब
शुभमन गिल ने नंबर 3 पर भारत के लिए चार मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 94 रन बनाए हैं। इस पोजीशन पर उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 47 रन है। जबकि ओपनिंग करते हुए गिल का रिकॉर्ड शानदार है। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 17 मुकाबलों में ओपनिंग की है। 29 पारियों में उनके नाम 874 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर के दो शतक और चारों अर्धशतक ओपनिंग करते हुए ही लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर है 127 रन का। यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी पोजीशन चेंज करने का दांव टीम मैनेजमेंट को उल्टा पड़ता दिख रहा है। साथ ही वह चेतेश्वर पुजारा की जगह लेने में नाकाम साबित हुए हैं।