Shubman Gill Ranji Trophy: शुभमन गिल के लिए रणजी ट्रॉफी का कमबैक मैच यादगार नहीं रहा है. पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद दूसरी इनिंग में भी गिल बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. दोनों ही पारियों में गिल को सौराष्ट्र के गेंदबाज पार्थ ने चलता किया.
पहली इनिंग में डक पर आउट होने के बाद शुभमन से दूसरी पारी में हर कोई बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था. हालांकि, भारतीय कप्तान एक बार फिर पार्थ की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए और उन्हें ना चाहते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा.
---विज्ञापन---
गिल दूसरी पारी में भी फ्लॉप
सौराष्ट्र से मिले 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही. हरनूर सिंह 25 गेंदें खेलने के बाद 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 17 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल पहली पारी की तरह दूसरी इनिंग में भी ओपनिंग करने नहीं उतरे.
---विज्ञापन---
हालांकि,दूसरी पारी में शुभमन नंबर चार पर खेलने आए. गिल ने कुल मिलाकर 32 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से एक चौका निकला. हालांकि, जब गिल क्रीज पर सेट नजर आने लगे तभी वह पार्थ की घूमती गेंद में उलझ गए और उन्हें 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचों दिन बैटिंग करने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल
पहली इनिंग में नहीं खुला था खाता
शुभमन गिल पहली पारी में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. भारतीय कैप्टन को पार्थ ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई दी. गिल की पारी का अंत सिर्फ 2 गेंदों में हो गया था. यानी रणजी ट्रॉफी के कमबैक मैच में शुभमन दोनों पारियों को मिलाकर भी महज 14 रन ही बना सके.
अर्धशतक से चूके जडेजा
सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे रविंद्र जडेजा दूसरी इनिंग में अच्छी लय में दिखाई दिए. जड्डू अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 44 गेंदों में 46 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान जडेजा ने 4 चौके जमाए. इसके साथ ही गेंदबाजी में 2 बड़े विकेट भी निकाले.