TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या समेत कई क्रिकेटर्स पर NADA की नजर, RCB का हिस्सा रहा ये बॉलर डोप टेस्ट में फेल

Cricketers on NADA Watchlist: भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी की वॉचलिस्ट में शामिल हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस गेम को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया गया है, साथ ही 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी इस खेल को शामिल करने की बात कही जा रही है.

Shubman Gill And Shreyas Iyer on NADA Watchlist: नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी 14 क्रिकेटर्स को लिस्ट किया गया है, जिसमें भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की जगह स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को शामिल किया गया है. सूर्य और सैमसन दोनों को अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखा जाएगा. क्रिकेट से बाकी नाम वैसे के वैसे हैं, जिसमें टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, वनडे वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा शामिल हैं.

इन प्लेयर्स का भी नाम

इंडियन वुमेन क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स 2026 की पहली तिमाही के लिए नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में शामिल हैं, लेकिन 347 मेंबर्स की लिस्ट में 118 नामों का ज्यादातर हिस्सा एथलेटिक्स का था. कुल मिलाकर, पिछले आरटीपी में शामिल 227 खिलाड़ियों में 120 नाम जोड़े गए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा लिस्ट में बनी हुई हैं, इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026: इन 5 टीनएज क्रिकेटर्स पर रहेंगी हर किसी की नजर, क्या कर पाएंगी कमाल?

---विज्ञापन---

अचनाक क्यों बढ़ी टेस्टिंग?

इस टेस्टिंग में अहम इजाफे की वजह इस साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स और भारत की अधिक कड़ी जांच की पहल है. आरटीपी में लिस्टेड खिलाड़ियों को अपनी स्थिति एजेंसी के साथ शेयर करनी होती है और हर दिन स्पेसिफाइड विंडो में टेस्टिंग के लिए अवेलबल रहना होता है. अपने वेयर अबाउट 3 बार शेयर न करने पर इसे डोपिंग उल्लंघन माना जाता है. इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में वुमेन टी-20 क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.

नीरज चोपड़ा भी लिस्ट में

एथलेटिक्स, जो पिछले नाडा आरटीपी में 68 नामों के साथ शामिल था, नए रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में काफी बढ़ी मौजूदगी वाला है, जिसमें स्टीपलचेजर अविनाश साबले, हर्डलर ज्योति याराजी, डेकाथलीट तेजस्विन शंकर और स्प्रिंटर अनिमेष कुजुर पहली तिमाही के लिए शामिल हैं. साबवे वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी के आरटीपी से बाहर किए जाने के बाद नाडा की लिस्ट में वापस आ रहा है, जिसमें अब सिर्फ जेवलिन थ्रो के जोड़ी नीरज चोपड़ा और सचिन यादव शामिल हैं.

हॉकी प्लेयर्स भी शामिल

हॉकी से, सीनियर स्टार प्लेयर मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह मौजूद हैं, साथ ही महिला टीम की कप्तान सलीमा टेटे, सविता पुनिया और नवनीत कौर भी शामिल हैं. कुश्ती खिलाड़ी भी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में बड़ी तादाद में हैं, जिनमें ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर अमन सहारावत सहित 29 नाम हैं.

ये क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल

उत्तराखंड के लेफ्ट-आर्म पेसर राजन कुमार का डोप टेस्ट फेल हो गया और उन्हें नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी की प्रोविजनली सस्पेंड कर दिया गया, जो क्रिकेटर से जुड़े एक रेयर मामले में हुआ है. 29 साल के राजन के डोप सैंपल में एनोबोलिक स्टेरॉइड्स ड्रॉस्टानोलोन और मेटेनोलोन पाए गए, साथ ही क्लोमिफीन भी मिला, जो आमतौर पर महिलाओं में बांझपन के इलाज के लिए दवा के तौर पर इस्तेमाल होता है लेकिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल को रिस्टोर करने की क्षमता भी रखता है. इस क्रिकेटर ने आखिरी बार 8 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद में उत्तराखंड के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में दिल्ली के खिलाफ खेला था, वो आईपीएल की आरसीबी टीम का भी हिस्सा रहे, हालांकि इस कैश रिच लीग में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.


Topics:

---विज्ञापन---