Shreyas Iyer Maiden ODI World Cup Century: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक लगाने के बाद अब पहला शतक भी ठोक दिया है। पिछले दोनों मैचों में वह शतक से चूके थे और उन्होंने 70-80 रनों की पारियां खेली थीं। पर बेंगलुरु में रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। अय्यर ने अपनी इस पारी में 94 गेंदों पर 128 रन बनाए जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे।
श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनका वर्ल्ड कप का यह पहला शतक था लेकिन वनडे करियर का यह चौथा शतक रहा। उनका इससे पहले 113 बेस्ट स्कोर था। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए अपनी इस पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए थे। उनके नाम इस वर्ल्ड कप का सबसे लंबा 106 मीटर का छक्का भी दर्ज है। अय्यर ने अपनी इस पारी से भारत के लिए नंबर चार पर खेलते हुए वर्ल्ड कप का एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया है।
यह भी पढ़ें:- Rohit Sharma IND vs NED: रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को छोड़ दिया पीछे
श्रेयस अय्यर की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दूसरी बार 400 का आंकड़ा छुआ। केएल राहुल ने भी 102 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51-51 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 61 रनों की पारी खेली थी।