Shoaib Malik BPL Contract: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशल टीम के लिए खेल रहे हैं। एक मैच के दौरान गेदंबाजी करते हुए शोएब मलिक ने 3 नॉ बोल डाली थी। जिसके बाद उन पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
बुधवार को खबर सामने आई थी कि बीपीएल से शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो गया है। जिसके कुछ समय बाद अब इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशल के मालिक ने शोएब मलिक के कॉन्टैक्ट पर यूटर्न ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट जारी रहेगा।
शोएब मलिक पर लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में फॉर्च्यून बरिशल और खुलना टाइगर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में शोएब मलिक ने गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन नॉ बोल डाली थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। कई यूजर्स ने तो शोएब पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद बुधवार 26 जनवरी को शोएब मलिक के कॉन्ट्रैक्ट रद्द की खबरें सामने आई थी।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: पहला विकेट लेते ही गुलाटी मारने लगा कैरेबियाई गेंदबाज, अनोखे जश्न का Video वायरल
फॉर्च्यून बरिशल के मालिक ने लिया यूटर्न
फॉर्च्यून बरिशल के मालिक मीजाज रहमान ने शोएब मलिक की मैच फिक्सिंग और रद्द कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बताया कि सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के मैच फिक्सिंग की जितनी भी खबरें चल रही है वो सब झूठ है। उनकी टीम के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है। शोएब मलिक किसी काम के चलते दुबई गए हैं वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे और मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। शोएब एक महान खिलाड़ी हैं। उन पर जितने भी आरोप लग रहे हैं वो सब बेबुनियाद है।