Shoaib Akhtar Criticize Abdul Razzaq Statement on aishwarya Rai: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर दिए अपने विवादित बयान की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं। रज्जाक के बयान पर काफी बवाल हो रहा है। दरअसल, हाल ही कराची में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के लिए पीसीबी को दोषी ठहराते हुए तंज किया। उन्होंने कहा कि ''ऐश्वर्या राय से शादी करने से कभी नेक और गुणवान बच्चा पैदा नहीं होगा।''
पीसीबी की नीयत भी ऐसी है। इसलिए आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी होगी। रज्जाक इस बयान पर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है।
एक्स पर अख्तर ने लिखा- ''मैं रज्जाक द्वारा किए गए अनुचित मजाक/तुलना की भरसक निंदा करता हूं। किसी भी महिला का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। उनके पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजाने के बजाय तुरंत आवाज उठानी चाहिए थी।''
दरअसल, जब रज्जाक ये कमेंट कर रहे थे तो उनके पास शाहिद अफरीदी समेत बाकी प्लेयर भी मौजूद थे। अख्तर शायद अफरीदी और दूसरे प्लेयर्स की भी आलोचना कर रहे थे।
अफरीदी बोले- रज्जाक को माफी मांगने के लिए कहूंगा
हालांकि इस बीच अफरीदी का भी बयान सामने आया है। अफरीदी कार्यक्रम में रज्जाक के पास बैठे थे। जैसे ही रज्जाक ने विवादित बयान दिया गुल और अफरीदी ताली बजाकर हंसने लगे। अफरीदी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा- रज्जाक की वो बात मेरी समझ में नहीं आई। मैं वैसे ही हंस रहा था। जब मैं घर गया तो किसी ने मुझे वो क्लिप भेजी। मैं रज्जाक से माफी मांगने के लिए कहूंगा। ऐसा मजाक नहीं होना चाहिए।
रज्जाक के बयान की वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर कहा- एक भारतीय अभिनेत्री पर अब्दुल रज्जाक की अपमानजनक टिप्पणी और उसके बाद साथी क्रिकेटरों की खिलखिलाहट दर्शाती है कि पाकिस्तान खुद एक सड़ी हुई 'विचारधारा' है, जो मानसिक रूप से विकलांग संतान पैदा कर रही है।