Asia Cup 2025: सितंबर 9 से शुरू हो रहे एसीसी एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ने वाली है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली है। ऐसे में भारतीय फैंस इस मुकाबले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। हाल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले को प्रमोट किया है। जिसको लेकर शौर्य चक्र विजेता मेजर पवन कुमार सहवाग पर भड़क गए हैं। उन्होंने सहवाग को खरी खोटी भी सुनाई है।
रिटायर्ड मेजर को आया वीरेंद्र सहवाग पर गुस्सा
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को प्रमोट करने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं। शौर्य चक्र विजेता रिटायर्ड मेजर पवन कुमार ने सोशल मीडिया पर सहवाग को खरी खोटी सुनाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के साथ हो रही किसी भी बात को आप कैसे प्रमोट कर सकते हैं? आपको कितना पैसा चाहिए? आप हमको बता देते, हम भारतीय आपके लिए क्राउडफंडिंग कर सकते हैं, है ना..’
---विज्ञापन---
कम नहीं हो रहा फैंस का गुस्सा
शौर्य चक्र विजेता मेजर पवन कुमार ने सहवाग को आगे कहा, ‘आप पहलगाम भूल गए आप पुलवामा भूल गए आप पठानकोट भूल गए। आपका प्रतिद्वंदी अफरीदी अपने देश के साथ खड़ा है क्या आप अपने देश के साथ नहीं खड़े हो सकते??? और अगर आप ये पैसे के लिए नहीं कर रहे हैं और सच में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारत के गाँवों में जाइए और खेलों को बढ़ावा दीजिए आपने अपने सैनिकों और नागरिकों के बलिदान की बजाय पैसे को चुना है बहुत निराशाजनक।’ सिर्फ रिटायर्ड मेजर ही नहीं सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस वीरेंद्र सहवाग से नाराज हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: जल्द टीम इंडिया में वापसी करेंगे पृथ्वी शॉ? युवा बल्लेबाज ने शुरू किया कमबैक के प्लान पर काम