TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Shane Watson KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में केकेआर ने अभिषेक नायर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है.

Shane Watson

Shane Watson KKR: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी चाल चली है. केकेआर ने आगामी सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉट्सन को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है. वॉट्सन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे.

केकेआर ने हाल ही में अभिषेक नायर को हेड कोच बनाया था. वॉट्सन के पास इस लीग में कोचिंग और खेलने का काफी अनुभव मौजूद है. हालांकि, कोलकाता का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था. 14 मैचों में से केकेआर सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

---विज्ञापन---

शेन वॉट्सन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. केकेआर ने जहां हेड कोच की जिम्मेदारी अभिषेक नायर के हाथों में सौंपी दी है, तो अब सहायक कोच की भूमिका में शेन वॉट्सन नजर आएंगे. वॉट्सन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग का साथ निभा रहे थे. वॉट्सन के पास इस लीग का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंIPL 2026 के ऑक्शन से पहले CSK टीम में होंगे बड़े बदलाव! कई स्टार प्लेयर्स की विदाई लगभग तय

वॉट्सन आईपीएल में 12 सीजन बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं. वॉट्सन इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में चैंपियन बनी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा भी रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था. नायर और वॉट्सन का साथ ड्वेन ब्रावो देते हुए नजर आएंगे, जो मेंटोर की भूमिका निभाएंगे.

निराशाजनक रहा था पिछले सीजन केकेआर का प्रदर्शन

केकेआर का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम पूरे सीजन संघर्ष करती हुई नजर आई थी. 14 मैचों में से टीम को सिर्फ 5 में ही जीत नसीब हो सकी थी, जबकि 7 मुकाबले में कोलकाता को हार का मुंह देखना पड़ा था.

माना जा रहा है कि केकेआर इस बार ऑक्शन से पहले कई स्टार प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. अजिंक्य रहाणे टीम के साथ बतौर कप्तान बरकरार रहेंगे या नहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा. 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर से भी कोलकाता अपनी राहें जुदा कर सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---