Shakib Al Hasan Will Never Play Bangladesh: शाकिब अलग हसन बांग्लादेश इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 700 से ज्यादा विकेट झटके हैं और करीब 15 हजार रन बनाए हैं. पिछले 12 महीनों से वो बांग्लादेश के लिए क्रिकेट नहीं खेले हैं और ये चीज आगे भी जारी रहेगी. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ महमूद ने खुली चेतावनी दे दी है और बता दिया है कि शाकिब कभी भी बांग्लादेश की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
बांग्लादेश के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब
बांग्लादेश के एक न्यूज चैनल पर स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ महमूद नजर आए. उन्होंने क्लियर कर दिया कि वो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बता देंगे कि शाकिब अल हसन को कभी देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा, 'हम उन्हें बांग्लादेश के झंडे का नेतृत्व नहीं करने दे सकते. मेरे लिए ये चीज संभव नहीं होगी कि मैं उन्हें बांग्लादेश की जर्सी पहनने दूं. मैंने शायद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पहले नहीं बोला लेकिन अब BCB के लिए मेरा निर्देश साफ है कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए दोबारा नहीं खेल पाएंगे.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- फाइनल में शर्मनाक हार के बाद भड़का पूर्व PAK खिलाड़ी, सलमान अली आगा को लताड़ा, कहा- वो टीम में क्यों हैं?
---विज्ञापन---
क्या है पूरा विवाद?
शाकिब अल अहसान और आसिफ महमूद के बीच काफी समय से अनबन है. बांग्लादेश में थोड़े समय पहले काफी बवाल हुआ था और दोनों अलग-अलग राजनैतिक दल से आते हैं. शाकिब असल में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से हटाई गई शेख हसीना के करीबी थे. जब से हसीना को पद से निकाला गया, तब से शाकिब बांग्लादेश नहीं आए हैं. उस समय से वो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रह रहे हैं और पूरी दुनिया में फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
हाल ही में शाकिब ने शेख हसीना को 28 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी, तो आसिफ ने सोशल मीडिया पर आकर संकेत दिए कि उनका शाकिब को बांग्लादेश टीम से दूर रखने का फैसला एकदम सही था. बाद में शाकिब ने इसका जवाब दिया था और बताया था कि वो एक दिन बांग्लादेश वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल का अच्छा TIME आ गया, अमेरिकी मैगजीन ने 100 हस्तियों में किया शामिल, बने एकमात्र क्रिकेटर