TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शाहिद अफरीदी को शाहीन की क्या खासियत आ गई पसंद? जो बना लिया उन्हें अपना दामाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने शाहीन अफरीदी को अपना दामाद चुना है।

शाहिद अफरीदी ने शाहीन को क्यों बनाया अपना दामाद? (ANI)
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान के लिए ससुर और दामाद की जोड़ी हिट रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, तो हम ग्रीन टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में शाहीन ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से जब एक निजी चैनल में पूछा गया कि उन्होंने शाहीन को ही क्यों अपना दामाद चुना तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हमारे परिवारों के बीच इस रिश्ते पर लंबे समय से बातचीत चल रही थी। उनका परिवार शादी के प्रस्ताव को लेकर मेरे परिवार के साथ संपर्क में था।' यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन को लगी चोट, World Cup 2023 के बचे मुकाबलों से हुए बाहर  धुरंधर ऑलराउंडर का मानना है कि सबसे पहले किसी शख्स को एक अच्छा इंसान होना चाहिए। शाहीन एक अच्छे इंसान हैं। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर तो नहीं जानता, लेकिन हमारे परिवार के बड़े बुजुर्ग एक दूसरे को भली भांति जानते हैं। उनका कहना है कि घरेलू स्तर पर जिस भी खिलाड़ी ने शाहीन के साथ शिरकत की। हर कोई उनकी प्रशंसा करता है। साथी खिलाड़ियों का मानना है कि वह काफी मेच्‍योर है। मेरे नजरिए से यह सब बातें काफी मायने रखती हैं। पूर्व क्रिकेटर ने बातचीत के दौरान यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्मों में काम को लेकर कई बार ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आपको वही चीज करना चाहिए जो आप कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---