Shaheen Afridi Out of Pakistan Playing 11 Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले ही दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 भी तय कर ली है। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में सिडनी टेस्ट के लिए दो बदलाव किए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर करना। इसके अलावा एक खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है, वहीं एक खिलाड़ी की करीब दो साल (22 महीने) बाद टीम में वापसी करेगा।
किसे मिली जगह?
सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम में इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है। जबकि सईम अय्यूब को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। साथ ही साजिद खान मार्च 2022 के बाद टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं। शाहीन के बाहर होने के बाद सवाल उठ रहा था कि क्यों आखिर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया गया। इसको लेकर कप्तान शान मसूद ने खुद बताया है कि शाहीन लगातार खेल रहे हैं और वर्कलोड के कारण पिछले 18 महीनों में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है।
क्या बोले शान मसूद?
शान मसूद ने बताया,'व्यक्तिगत तौर पर हमें शाहीन को लेकर कोई भी शंका नहीं है। अगर आप उनके प्रयासों पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं। वह लगातार सभी मुकाबले खेल रहे हैं। वह अपना 150 प्रतिशत देते हैं। ट्रेनिंग में भी वह लगातार कड़ा परिश्रम करते हैं। वह हर बॉल के पीछे भागते रहते हैं। लोग उनसे कहते हैं शांत रहे वरना खुद के चोट लग जाएगी। शाहीन हमारे मेन प्लेयर हैं। वह हमारे लिए जरूरी हैं। हम शारीरिक और मानसिक दोनों पहलुओं पर उन्हें अच्छा देखना चाहते हैं।' इससे साफ है कि वर्कलोड के कारण शाहीन अफरीदी को इस मुकाबले से बाहर किया गया है।