TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

फिर गरजा Sarfaraz Khan का बल्ला, IPL ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश

Sarfaraz Khan: सरफराज खान के बल्ले से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में एक और धांसू पारी निकली है. केरल के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने जोरदार अर्धशतक जमाया. हालांकि, दाएं हाथ के बैटर की फिफ्टी मुंबई टीम के काम नहीं आ सकी और केरल 15 रनों से बाजी मारने में सफल रही.

सरफराज खान का आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका

Sarfaraz Khan: सैयद मुश्ताक अली टू्र्नामेंट में सरफराज खान का बल्ला खूब गरज रहा है. असम के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेलने के बाद सरफराज ने केरल के बॉलिंग अटैक से भी अब जमकर खिलवाड़ किया है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपनी आतिशी बैटिंग से फैन्स का खूब मनोरंजन किया. आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले सरफराज की यह धांसू फॉर्म उनके पक्ष में जा सकती है. सरफराज के नाम पर ऑक्शन में बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा है.

फिर गरजा सरफराज का बल्ला

केरल से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. आयुष म्हात्रे सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान. सरफराज ने क्रीज पर आते के साथ ही मोर्चा संभाला और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर केरल के गेंदबाजों की खूब खबर ली.

---विज्ञापन---

रहाणे-सरफराज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की लाजवाब पार्टनरशिप निभाई. रहाणे ने 18 गेंदों में 32 रन ठोके और विग्नेश का शिकार बने. हालांकि, दूसरे छोर से सरफराज ने अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने 40 गेंदों में 52 रन जड़े. अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 8 चौके और एक सिक्स जमाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 176 रन, 27 चौके… IPL Auction से ठीक पहले CSK के पुराने खिलाड़ी ने मचाया बल्ले से कोहराम

असम के खिलाफ ठोका था शतक

इससे पहले सरफराज ने असम के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 47 गेंदों में शतक ठोक डाला था. अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 8 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे. सरफराज की पारी के बूते मुंबई जीत दर्ज करने में सफल रही थी.

मुंबई को मिली हार

हालांकि, सरफराज के अलावा मुंबई के बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा और पूरी टीम 163 रन बनाकर ऑलआउट हुई. सूर्यकुमार को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह 25 गेंदों में 32 रन बनाने के बाद चलते बने. शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और उनके खाते में सिर्फ 11 रन आए. सूर्या के आउट होते ही मुंबई का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. गेंदबाजी में केरल की ओर से केएम आसिफ ने सिर्फ 3.4 ओवर के स्पेल में 24 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले.


Topics:

---विज्ञापन---