Sarfaraz Khan Gives Credit To Mohammad Azharuddin After Double Century: रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद सरफराज खान गदगद है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ शानदार 227 रनों की पारी खेली. मुंबई के बल्लेबाज ने अपनी शानदार बैटिंग के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को क्रेडिट दिया. हालांकि अजहर ने कहा कि सारा क्रेडिट खिलाड़ी को जाना चाहिए.
अजहर ने क्रेडिट लेने से किया इनकार
जब स्टंप्स के ऐलान के बाद सरफराज 128 रन पर नाबाद थे तब उन्होंने उस शाम इंडियन क्रिकेट लेजेंड से मुलाकात की. अजहर ने शुक्रवार शाम को 'क्रिकबज' से कहा,'सरफराज को सारा क्रेडिट मिलना चाहिए - मुझे क्यों? वो मेरे ऑफिस आए और कुछ सवाल पूछे. मैंने उन्हें कुछ बातें बताईं. ये मेरी जिम्मेदारी है, और मैंने उन्हें समझाया कि इसे कैसे किया जाना चाहिए. मैं उन्हें उनके शानदार शॉट के लिए बधाई देता हूं.'
---विज्ञापन---
'टीम इंडिया के लिए चुना जाना चाहिए'
अजहर ने ये बताने से इनकार कर दिया कि सवाल क्या थे, ये कहते हुए कि बैट्समैन से ही पूछना चाहिए. हालांकि, उनका मानना था कि सरफराज को भारत के लिए चुना जाना चाहिए. अजहर ने कहा, 'उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना जाना चाहिए. उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं. वो एक अग्रेसिव बैटर हैं और, कई अन्य लोगों के उलट, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने हर लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है.' सरफराज ने जिन 6 टेस्ट मैचों में खेला है, उनमें उनके पास एक शतक है. उन्होंने नवंबर 2024 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह
दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?
सरफराज ने बताया कि उन्होंने मैच से एक दिन पहले बातचीत के दौरान अजहर से क्या सीखा. 'डबल सेंचुरीज खास होती हैं. अच्छा लगा. पिच इतनी आसान नहीं थी. गेंद कभी-कभी नीचे रहती थी. सिर्फ वही खिलाड़ी जो अटैक करते हैं, इस विकेट पर टिक सकते हैं और रन बना सकते हैं.'
शतक लगाने के बाद अजहर से मुलाकात
सरफराज ने आगे कहा, 'मैंने अपने करियर में ज्यादा रिवर्स स्विंग नहीं खेली है - लगभग बिल्कुल नहीं. अच्छा हुआ कि मैं मैच से एक दिन पहले अजहर सर के पास गया. मेरी इच्छा थी कि उनसे एक सही क्रिकेटिंग बातचीत के लिए मिलूं. मैं उनसे उनके ऑफिस में मिला.
यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़
अजहर ने क्या समझाया?
सरफराज ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि यहां गेंद जल्दी पलटती है. उन्होंने मुझे समझाया कि इसे कैसे खेलना है और इनस्विंग के लिए कहां खड़ा होना चाहिए - लेग स्टंप पर. उन्होंने मुझे बहुत सारी बातें बताईं. उन्होंने यहां तक कि खड़े होकर अलग-अलग शॉट्स कैसे खेलें, ये भी समझाया. हम तकरीबन दो घंटे साथ में रहे. मैं पहले भी उनसे मिल चुका था, लेकिन कभी इस तरह नहीं.'
अजहर के वीडियोज देखकर बड़े हुए सरफराज
सरफराज ने ये भी बताया कि उन्होंने अजहर की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर बहुत कुछ सीखा. 'जब मैं छोटा था, मेरे पिता मुझे उनकी बल्लेबाजी के वीडियो दिखाया करते थे. अब भी, वो मुझे अजहर के फ्लिक शॉट्स खेलने के यूट्यूब वीडियो दिखाते हैं. मैं उनके स्टाइल का बड़ा फैन हूं.' सरफराज ने ये भी बताया कि उन्होंने सेंचुरी (गुरुवार को) और डबल सेंचुरी (शुक्रवार को) तक पहुंचने के बाद क्या चिल्लाया, 'मैंने कहा मुंबई मेरी मां है.'