Sarfaraz Khan: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी सरफराज खान ने अब तक कमाल किया है. सरफराज लगातार अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं. फिलहाल वो अपने भाई मुशीर खान के साथ मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अपने प्रदर्शन के बारे में अब उन्होंने खुलकर बात की है. इसके अलावा वो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए भी तैयार नजर आ रहे हैं.
सरफराज खान ने किया बड़ा खुलासा
गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 157 रनों की पारी खेली. जिसके बारे में बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा, ‘जब मैं आया तो रन-रेट बहुत ज्यादा नहीं था क्योंकि दोनों ओपनर्स ने मुश्किल पहले घंटे को निकाल दिया था. सुबह हमेशा मुश्किलें आती हैं, क्योंकि गेंद हरकत करती है. मैंने पहले खुद को सेट किया और फिर जैसे-जैसे पिच आसान होती गई, मैंने अटैक किया. प्लान था कि जितना हो सके उतने रन बनाए जाएं और एक मजबूत टारगेट सेट किया जाए.’
---विज्ञापन---
अपने भाई मुशीर के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर सरफराज ने कहा, ‘जब तक मैं क्रीज पर आया, मुशीर बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. वह पचास रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी था. मैंने बहुत सारे वनडे मैच खेले हैं और मुझे पता है कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है. मेरे पास अच्छा स्वीप और कट शॉट है और इस फॉर्मेट में पांच से ज्यादा फील्डर बाहर नहीं हो सकते. इससे मुझे अपने शॉट खेलने की आजादी मिलती है.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026: सरफराज खान को लेकर इस दिग्गज ने की बैटिंग, बताया कि CSK अपने पहले मैच में क्यों देगी मौका?
इस बात का सरफराज को है अफसोस
भाई मुशीर खान के साथ बल्लेबाजी अब सरफराज कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें एक बात का अफसोस है. जिसके बारे में उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘हमारा एक कॉमन सपना है कि हम एक ही मैच में शतक बनाएं. हम इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में और पिछले हफ्ते भी इसके करीब थे, लेकिन हम दोनों पचास रन बनाकर आउट हो गए. आज मुशीर बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा था और मुझे लगा कि हम यह कर सकते हैं, लेकिन सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते.’
ये भी पढ़ें: विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक…, क्रिकेट जगत ने नए साल 2026 की दी शुभकामनाएं