TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

आध्यात्मिक गुरु की इस सलाह पर न्यूजीलैंड के कोच बने थे सकलैन मुश्ताक

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक हाल ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने हैं। कीवी टीम अभी पाकिस्तान दौरे पर है, जहां सकलैन को टीम के साथ बैठा हुआ देखा जा रहा है। सकलैन के इस फैसले पर कई सवाल भी उठे थे। हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया है कि ये […]

saqlain mushtaq
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक हाल ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने हैं। कीवी टीम अभी पाकिस्तान दौरे पर है, जहां सकलैन को टीम के साथ बैठा हुआ देखा जा रहा है। सकलैन के इस फैसले पर कई सवाल भी उठे थे। हालांकि अब उन्होंने खुलासा किया है कि ये भूमिका क्यों स्वीकार की।

पूरी दुनिया हमारी है

सकलैन के अनुसार, जब उन्हें सहायक कोच के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का प्रस्ताव मिला, तो उन्होंने सलाह के लिए अपने आध्यात्मिक गुरु से बात की। सकलैन ने रेडियो न्यूजीलैंड से बात करते हुए कहा- जब मेरे पास न्यूजीलैंड से फोन आया तो मैंने अपने आध्यात्मिक गुरु से कहा कि मेरे पास एक युवा कीवी टीम की मदद और सपोर्ट करने का प्रस्ताव आया है।" इसके बाद आध्यात्मिक गुरु ने मुझे दो बातें बताईं ....एक- यदि आपके पास ज्ञान है, तो इसे अपने तक ही सीमित न रखें। दूसरा यह कि पूरी दुनिया हमारी है और भगवान कभी भी पृथ्वी पर एक रेखा नहीं खींचते इसलिए इस दुनिया में रहने का आनंद लें, एक दूसरे की मदद और देखभाल करें।" "इस्लामी दृष्टिकोण से और मानवता के लिए आपको ज्ञान बांटना चाहिए।"

राशिद लतीफ ने दिया था ये बयान 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने न्यूजीलैंड के सहायक कोच के रूप में मुश्ताक की नियुक्ति के समय को लेकर चिंता जताई थी। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए लतीफ ने कहा था कि कॉर्पोरेट क्षेत्र में नियमों के समान, सकलैन को एक अलग टीम के साथ कोचिंग की भूमिका निभाने से पहले एक अंतर होना चाहिए। उन्होंने कहा- "छह महीने या उससे अधिक का अंतराल होना चाहिए - जिस तरह कॉरपोरेट काम करता है जब आप स्विच करते हैं, आपको एक निश्चित अवधि के लिए समकक्ष कंपनी में शामिल होने की अनुमति नहीं है।"

अंतरिम कोच बने थे सकलैन मुश्ताक

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सकलैन को मिस्बाह-उल-हक के इस्तीफे के बाद 6 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके नेतृत्व में टीम के शानदार प्रदर्शन के कारण उनका अनुबंध फरवरी 2022 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। हालांकि, उन्हें जिम्मेदारियों से हटा दिया गया और फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 46 वर्षीय को पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया।


Topics: