Sanju Samson On His on T20 World Cup Dream: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में अपने एक दशक लंबे करियर के बारे में बताते हुए ये माना है कि उनकी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हमेशा वर्ल्ड कप में अपने देश को रिप्रेजेंट करने की ख्वाहिश रही है. बीसीसीआई की तरफ से जारी एक वीडियो में बोलते हुए, सैमसन ने कहा कि वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में चुने जाने के लिए शुक्रगुजार हैं.
T20 WC 2024 में नहीं खेल पाए एक भी मैच
उन्होंने कहा था, '10 साल की बहुत सारी और बहुत सारी नाकामियां, यहां और वहां कुछ कामयाबियां. ये हमेशा से यह समझने के लिए रहा है कि एक भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, और मैं इसे कितनी बुरी तरह से चाहता हूं. 2024 वर्ल्ड कप की बात करें तो मैंने एक भी मैच नहीं खेला. हां, बहुत ईमानदार होने के लिए चीजें थोड़ी ऊपर और नीचे थीं, लेकिन ये उन उम्मीदों से मेल नहीं खाती थी जो मैंने सेट की थीं. फिर भी, मैं आभारी था कि मैंने 15 वाले स्क्वाड में जगह बनाई.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने
---विज्ञापन---
3 शतक लगाकर मचा दी थी सनसनी
भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर 17 साल के बाद अपनी ट्रॉफी सूखी को खत्म किया. ऋषभ पंत ने उस वर्ल्ड कप में विकेटकीपर-बल्लेबाज का रोल अदा किया. इसी वजह से सैमसन की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन पाई. हालांकि उस ग्लोबल टूर्नामेंट के बाद सैमसन को ओपनिंग करने का मौका दिया गया. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया. 3 शतकों की झड़ी लगाने और अभिषेक शर्मा के साथ कई अग्रेसिव ओपनिंग पार्टनरशिप की.
गिल की मौजूदगी से हुआ था नुकसान
साल 2024 और 2025 में सैमसन ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 658 रन बनाए. हालांकि शुभमन गिल को फिर से टी20 इंटरनेशनल सेट-अप में लाया गया और उन्हें टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया. गिल को ओपनर के तौर पर जगह देने के लिए, सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेज दिया गया और आखिर में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
सैमसन के पास शानदार मौका
शुभमन गिल बाद में अपनी फॉर्म के साथ स्ट्रगल करते रहे और बाद में उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम से हटा दिया गया. अब सैमसन के लिए फरवरी में शुरू होने वाले ग्लोबल टूर्नामेंट में खेली जाने वाली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का एक मजबूत मौका खुल गया है. हालांकि सैमसन ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब शुरुआत की, उन्होंने 21 जनवरी 2026 को नागपुर में 7 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए.