TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया ‘खुला’, टेनिस स्टार के परिवार ने तलाक पर दिया अपडेट

Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce News: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। इस खूबसूरत कपल के बीच दरार पड़ी और अब दोनों अलग हो गए हैं।

Sania Mirza Takes Khula Divorce Shoaib Malik (Image- News24)
Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce News: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने शनिवार 20 जनवरी को पाक एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर सभी को चौंका दिया। शोएब मलिक ने 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी। दोनों का एक बेजा इजहान भी है। शोएब की तीसरी शादी के बाद हर तरफ इस बात के चर्चे थे कि शोएब और सानिया का आखिरी तलाक कब हुआ। अब एक रिपोर्ट में इसका जवाब भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सानिया के परिवार से यह जानकारी मिली है कि सानिया ने शोएब से 'खुला' लिया था। अब लोग तलाक और खुला को लेकर कंफ्यूज हैं।

क्या है खुला और तलाक में अंतर?

दरअसल खुला भी इस्लाम में तलाक का एक प्रकार ही है। लेकिन यह कुछ मायनों में तलाक से अलग होता है। कुरान से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक खुला पत्नी अपनी मर्जी से पती से ले सकती है। ऐसा तब होता है जब पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं तलाक दोनों की मर्जी से ही होता है। तलाक के बाद पति को पत्नी के लिए कुछ राशि भी देनी पड़ती है। जबकि खुला में पति इस राशि को देने के लिए बाध्य नहीं होता है। इसलिए अब पीटीआई द्वारा बताया जा रहा है कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से खुला लिया था। इसके बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। जानकारी के मुताबिक शोएब और सना एक दूसरे को 2022 से ही जानते थे। शोएब ने 2022 में एक पोस्ट भी किया था जिसके बाद पता चला था कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं। वहीं 2022 से ही शोएब और सानिया के बीच रिश्ते में दरार की खबरें आने लगी थीं। हाल ही में सानिया ने इंस्टाग्राम से भी शोएब के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

शोएब मलिक ने की तीसरी शादी

शोएब मलिक की कथित तौर पर यह तीसरी शादी बताई जा रही है। शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दिकी के साथ विवादों में थी। यह शादी बताई जाती है कि 2002 में हुई थी। इसके बाद 2010 में शोएब ने आयशा से तलाक लिया और सानिया मिर्जा से शादी कर ली थी। अब करीब 13-14 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। यह जोड़ी खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ी भी थी। अब जानकारी मिली है कि शोएब ने सानिया से अलग होने के बाद ही सना से शादी की है। इसको लेकर न्यूज एजेंसी ने सानिया के परिजनों के हवाले से अपडेट दिया है, मगर अभी सानिया की तरफ से खुद कोई बयान नहीं दिया गया है। यह भी पढ़ें- शोएब मलिक और सना जावेद की शादी से सदमे में फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिएक्शन यह भी पढ़ें- शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से रचाई शादी, सानिया मिर्जा से नहीं हुआ अभी तक तलाक


Topics:

---विज्ञापन---