SA20: आईपीएल की तर्ज पर एक और शानदार लीग का आयोजन होने वाला है। साउथ अफ्रीका में आज से SA20 लीग शुरू होने जा रहा है। यह लीग का दूसरा सीजन है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज रात 9 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस लीग में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भी कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट का मजा दोगुना होने वाला है। चलिए आपको इस टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं। इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेने वाली है, कितने मुकाबले खेले जाएंगे, यहां पढ़ें अपने सभी सवालों के जवाब।
ये भी पढ़ें:- Australia टीम ने टेस्ट ओपनर पर लिया फैसला, जानें किसे सौंपी ये जिम्मेदारी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल
आईपीएल का धूम दुनियाभर में है। अधिकांश बड़ी क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेलना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका ने भी लीग कराने का फैसला किया है। इस साल इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस लीग में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे, ऐसे में इसका रोमांच डबल होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज यानी 10 जनवरी की रात 9 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- फैंस के लिए आई Good News, श्रेयस अय्यर को मिली टीम में जगह
2022 में कौन सी टीम रही थी विजेता
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस लीग में खेलने वाली सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की ही है। SA20 लीग का पहला सीजन साल 2022 में खेला गया था। इस दौरान सभी टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने ही खरीद लिया था। इस लीग का पहला सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के नाम रहा था। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ऐडेन मारक्रम की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- सिर में गेंद लगने से क्रिकेटर की हुई मौत, खेल जगत में पसरा सन्नाटा
कुल 34 मुकाबले होंगे
बता दें कि इस लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 30 लीग मैच होंगे और 3 प्लेऑफ के बाद एक फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रत्येक शनिवार को 2-2 मुकाबले होंगे, जबकि बाकी दिन सिर्फ एक-एक मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: स्टीव स्मिथ बने कप्तान, टेस्ट में वॉर्नर की जगह लेने के लिए तैयार!