नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए पूर्व कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 35 ओवर तक 137 रन ठोक डाले। शानदार बल्लेबाजी करते हुए एल्गर अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। 36वें ओवर में उन्होंने जोसेफ की पहली ही गेंद पर चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए, लेकिन तीसरी ही बॉल पर वे चालाकी दिखाने के चक्कर में आउट हो गए।
इस तरह शतक की ओर बढ़ रहे डीन एल्गर को 71 रन पर पवेलियन जाना पड़ा। एल्गर ने कुल 118 गेंदें खेलीं और 11 चौके ठोके। साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे नंबर पर डेब्यू करने वाले बल्लेबाज टॉनी डे जोर्जी उतरे। स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 52 ओवर में 1 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं। एडेन मार्करम 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे शतक के बेहद करीब हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें