SA vs ENG ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप का 20वां मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला हारकर आ रहे हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के साथ बड़ा उलटफेर हो गया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को और नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर दिया था। ऐसे में आज दोनों के लिए जीत काफी जरूरी है। यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अफ्रीका
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें अपनी हार से सबक लेकर जीत की ओर अगली कदम बढ़ाने के लिए सोचेगी। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है। अगर अफ्रीका आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो भी तीसरे स्थान पर ही रहेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड और भारत 4-4 मुकाबले जीतकर क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर है।
कप्तान हुआ बाहर
वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। आज उनकी जगह एडम मारक्रम को टीम की कमान सौंपी गई है। ऐसे में अफ्रीका के लिए आज का मुकाबला अपने नाम करना इतना आसान नहीं होगा।