Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के इस लेजेंड को चुना अपना आइडल, लेकिन उनकी कामायबी दोहराने में अब तक नाकाम

Ruturaj Gaikwad On His Cricketing Idol: ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर अपने क्रिकेटिंग आइडल का नाम लिया है. उन्होंने पिछले 5-6 सालों में अपने आर्दश क्रिकेटर से काफी कुछ सीखा है, हालाकि गायकवाड़ को कप्तान के तौर पर आईपीएल में अपना टैलेंट दिखाना बाकी है.

Ruturaj Gaikwad's Cricketing Idol: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपने टीममेट और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को अपना क्रिकेटिंग आइडल चुना. गायकवाड़ ने 2020 सीजन में धोनी की लीडरशिप में सीएसके के लिए अपने आईपीएल डेब्यू किया था.

CSK के अहम बैटर हैं ऋतुराज

आईपीएल डेब्यू के बाद से ही वो चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी के मजबूत आधार बन गए हैं, और अपने 6 सीजन में से 3 सीजंस में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने धोनी की कप्तानी में 2021 और 2023 में सीएसके का आखिरी 2 खिताबी सफर में अहम रोल अदा किया था.

---विज्ञापन---

2 सीजन से हैं CSK के कप्तान

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सीजन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली थी. हालांकि इस येलो आर्मी ने पिछले 2 एडिशन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकामी हासिल की थी. जबकि धोनी ने 2025 सीजन के ज्यादातर हिस्से में घायल गायकवाड़ की जगह कप्तानी संभाली थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अनसोल्ड रहने के बाद पहाड़ों में छुट्टियां बिता रहीं थीं ये क्रिकेटर, अचानक आ गया WPL 2026 से कॉल, डेब्यू मैच में किया इम्प्रेस

धोनी IPL के सबसे कामयाब कप्तान

धोनी अभी भी सबसे कामयाब आईपीएल कप्तान हैं, जिन्होंने 235 मुकाबलों में 136 जीत हासिल की हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को सभी 5 आईपीएल खिताब दिलाए और सिर्फ वही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लीग में कैप्टन के तौर पर 100 से ज्यादा मैच जीते हैं.

IPL में दिखेंगे धोनी

साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद, 44 साल के महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में एक्टिव हैं और 2026 के एडिशन में वे अपने 19वें सीजन के लिए मैदान पर लौटेंगे. क्रिकेट फैंस भी हर साल इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार इसलिए करते हैं, ताकि वो 'माही' को चौके-छक्के लगाते हुए देख पाएं.


Topics:

---विज्ञापन---