RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान को ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से शानदार बल्लेबाजी की है। जायसवाल ने पहले ही ओवर में पांच शानदार चौके लगाए।
पहले ओवर में पांच चौके
यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ मैच की शुरुआत की। उन्होंने खलील अहमद की गेंद पार शानदार शॉट लगाया। इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका जायसवाल ने एक बाद एक शानदार पांच चौके लगाए। जिससे राजस्थान को पहले ही ओवर से शानदार शुरुआत मिली है।
राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में आज टीम जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अपने शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है। इसलिए दिल्ली भी जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।