TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

एक घंटे भी नहीं टिक पाया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, गगनचुंबी छक्के से साथी खिलाड़ी ने कर दिया ध्वस्त

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड महज कुछ घंटों तक ही रह पाया है. उनके इस रिकॉर्ड को उनके साथी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ही तोड़ा है.

Rohit Sharma
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में ही रोहित शर्मा ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए उम्दा शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। मैच के दौरान उन्होंने एक आसमानी छक्का लगाया और वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा छक्का (93 मीटर) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड महज एक घंटे तक ही रहा। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इसी मुकाबले में 101 मीटर का छक्का लगाया और शर्मा को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित की आतिशी बल्लेबाजी: दिल्ली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वनडे फॉर्मेट में ऐसा लक्ष्य सम्मानजनक स्कोर माना जाता है, लेकिन रोहित की प्रचंडता के सामने यह बौना साबित हो गया. हाल यह रहा कि भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 15 ओवर शेष रहते आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 155.95 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और पांच छक्के निकले। यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली नॉन स्ट्राइ एंड से फैंस की तरफ गए, लोगों से की फरियाद, तब जाकर बची जा कोहली और अय्यर ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने का बीड़ा कोहली और अय्यर ने संभाला। विराट कोहली ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों का सामना किया। इस बीच 98.21 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 55 रन बनाने में कामयाब रहे. कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने शानदार चौका लगाते हुए टीम इंडिया को जीत के लक्ष्य तक पंहुचाया।


Topics:

---विज्ञापन---