Hardik Pandya New Video Rohit Sharma Fans Bad News: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ना ही सिर्फ अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप किया, बल्कि रोहित ने टी20 इंटरनेशनल शतक भी लगाया था। लेकिन अब रोहित शर्मा के फैंस को निराश होना पड़ सकता है। दरअसल अभी तक सस्पेंस था और ऐसी खबरें थीं कि शायद रोहित हार्दिक पांड्या के ना होने पर फिर से मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। लेकिन अब हार्दिक का नया वीडियो आया है जिसमें वह गेंदबाजी कर रहे हैं और पूरी तरह फिट दिख रहे हैं।
दरअसल हार्दिक पांड्या को जो नया वीडियो आया है उसमें वह काफी हद तक फिट दिख रहे हैं। खास बात यह है कि वह बॉलिंग कर रहे हैं और अपनी लय में नजर आ रहे हैं। इसके बाद यह तो अब साफ नजर आने लगा है कि हार्दिक आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले हैं। इतना ही नहीं हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपना कप्तान बनाया था तो वह ही अब फ्रेंचाइजी की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी में खेलना होगा। ऐसा पहली बार होगा कि रोहित शर्मा अपने जूनियर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे।
हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करते हुए नया Video
कौन करेगा वर्ल्ड कप में कप्तानी?
बीसीसीआई के सूत्रों द्वारा लगातार यह कहा जा रहा है कि 1 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा फर्स्ट च्वॉइस हैं। लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल होगा। मई के पहले सप्ताह तक वर्ल्ड कप का स्क्वॉड आना है। ऐसे में आईपीएल के पहले लेग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी कप्तानी पर नजरें होंगी। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान सीरीज में अपनी कप्तानी और खेल दोनों से दावेदारी मजबूत कर ली है। अगर आईपीएल में भी उनका बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वह हर हाल में वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। वहीं रोहित को जगह मिली तो वह कप्तानी भी करेंगे इसके भी बोर्ड की तरफ से लगातार संकेत मिले हैं।