IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिल रहा है। रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ शानदार शतक जमाया है। रोहित ने सभी कंगारू गेंदबाजों को टारगेट किया और शानदार शतक लगाया।
रोहित शर्मा का 9वां शतक
रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक पूरा कर लिया है। रोहित ने टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।इस शतक के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट में 3233 रन हो गए हैं। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए यह शतक जमाया।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज
---विज्ञापन---
तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले कप्तान
रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं। जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। रोहित ने कप्तान रहते हुए वनडे, टेस्ट और टी-20 में शतक जमाया है।
और पढ़िए – शतक ठोक Rohit ने दी कातिल मुस्कान, जडेजा-कोहली हुए फिदा, Smith ने दिया ये रिएक्शन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
thesanddollarlv.com