TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, विजय हजारे ट्रॉफी की टीम सिलेक्शन पर सस्पेंस

Rohit Sharma Not Included Mumbai Squad: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन में कुछ मैच खेलने वाले हैं. उन्होंने पहले ही MCA को इस बारे में बता दिया था. इसके बावजूद स्क्वाड में उनका चुनाव नहीं हुआ है. अब इसके पीछे का असली कारण सामने आया है. उनके अलावा भी कुछ प्लेयर्स पर सस्पेंस बना हुआ है.

रोहित की घरेलू क्रिकेट में वापसी पर अपडेट

Rohit Sharma Not Included Mumbai Squad: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. BCCI ने अपने सभी प्लेयर्स को निर्देश दिए हैं कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इसी वजह से रोहित ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन को बता दिया था कि वो विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे. हालांकि, VHT के लिए रोहित शर्मा समेत मुंबई के कुछ बड़े खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, जो हैरान करने वाली बात है. इसी ने अब रोहित के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बनाया हुआ है.

मुंबई के टीम सिलेक्शन पर सस्पेंस

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बड़े प्लेयर्स को VHT के लिए मुंबई के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. इसका अर्थ ये नहीं है कि सभी घरेलू क्रिकेट मिस करने वाले हैं. मुंबई सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय पाटिल ने TOI को बताया, 'ये सभी खिलाड़ी उपलब्ध होने के बाद टीम में जगह बनाएंगे. अगर वो उपलब्ध नहीं होंगे, तो उन्हें जगह देकर किसी युवा को टीम से बाहर करना सही नहीं होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 10 मैच में 517 रन… फिर भी T20 वर्ल्ड कप 2026 से होंगे इग्नोर! टीम इंडिया से बाहर चल रहे चैंपियन कप्तान का शॉकिंग बयान

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल को लेकर भी मिला अपडेट

यशस्वी जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पुणे अस्पताल में भर्ती हुए, क्योंकि उन्हें पेट में कोई समस्या थी. अब उनकी वापसी को लेकर भी बड़ा अपडेट संजय पाटिल ने दिया और बताया, 'वो मुंबई स्क्वाड में तब आएंगे, जब उन्हें मेडिकल टीम द्वारा क्लियरेंस मिलेगा.' जायसवाल अच्छी फॉर्म में हैं और उनके लिए विजय हजारे ट्रॉफी अहम रहने वाला है. वो यहां अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में अपनी जगह कायम रखना चाहेंगे.

अजिंक्य रहाणे नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैच नहीं खेले हैं. मुंबई के सीनियर सिलेक्टर संजय पाटिल ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है और इसी कारण वो आराम करेंगे. वो कुछ मैचों के बाद मुंबई की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.'

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स के साथ हुआ ‘धोखा’, 8.6 करोड़ मिलने के बाद स्टार प्लेयर ने फैसले से लिया यू-टर्न!


Topics:

---विज्ञापन---