Rohit Sharma Record, IND vs SA Capetown Test: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा। भारत के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही। केपटाउन के न्यूलैंड्स में टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट जीत थी। साथ ही भारतीय टीम यहां टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गई। इतना ही नहीं रोहित शर्मा केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने। उनसे पहले भारत ही नहीं पूरे एशिया में कोई कप्तान ऐसा नहीं कर पाया था।
रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मौजूदा सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली है। इससे पहले सिर्फ एक भारतीय कप्तान एमएस धोनी ही ऐसा कर पाए थे। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2010-11 की टेस्ट सीरीज अफ्रीका में ड्रॉ करवाई थी। अब 2023-24 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई है। इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ सरीखे कप्तान भी साउथ अफ्रीका में ऐसा नहीं कर पाए थे। गौरतलब है कि यहां भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
साउथ अफ्रीका में 9वीं सीरीज
भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 9वीं टेस्ट सीरीज थी। इससे पहले भारत ने यहां सात सीरीज हारी थीं और सिर्फ एक सीरीज ड्रॉ हुई थी। रोहित शर्मा इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो यहां अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज नहीं हारे हैं। उनके अलावा भारत के सभी कप्तान यहां तक कि एमएस धोनी भी टेस्ट सीरीज हार चुके हैं।
साउथ अफ्रीका में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
मोहम्मद अजहरुद्दीन- (1-0 से हार) 4 मैचों की सीरीज, 1992/93
सचिन तेंदुलकर (2-0 से हार) 3 मैचों की सीरीज, 1996/97
सोरव गांगुली (1-0 से हार) 2 मैचों की सीरीज, 2001/02
राहुल द्रविड़ (2-1 से हार) 3 मैचों की सीरीज, 2006/07
एमएस धोनी (1-1 से ड्रॉ) 3 मैचों की सीरीज, 2010/11
एमएस धोनी (1-0 से हार) 2 मैचों की सीरीज, 2013/14
विराट कोहली (2-1 से हार) 3 मैचों की सीरीज, 2017/18
विराट कोहली (2-1 से हार) 3 मैचों की सीरीज, 2021/22
रोहित शर्मा (1-1 से ड्रॉ) 2 मैचों की सीरीज, 2023/24