ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप चरण में भारतीय टीम का जलवा रहा। ब्लू टीम ने यहां अपने सभी विपक्षी टीमों को बुरी तरह से रौंदा। टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। यही वजह है कि इस टीम को रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली वर्ल्ड कप 2003 की टीम से तुलना की जा रही है। भारत की जीत में अबतक एक खिलाड़ी का योगदान नहीं रहा है। प्रत्येक खिलाड़ी मैदान में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दे रहे हैं।
भारतीय टीम के इस बेहतरीन लय को देख हर कोई आश्चर्यचकित है और जानना चाहता है कि आखिर उनके कामयाबी का राज क्या है। अगर आपका भी यही सवाल है तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इस सवाल से पर्दा उठाया है। 'हिटमैन' शर्मा ने सेमी फइनल से एक दिन पूर्व मीडिया के साथ हुई बाचीत के दौरान टीम के माहौल के बारे में बताया है।
यह भी पढ़ें- ‘ये क्या माजरा है?’ सेमी फाइनल से पहले बुमराह और शमी समेत 5 खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस, वजह आई सामने
शर्मा ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम का माहौल जबर्दस्त है। एक दो खिलाड़ियों की मदद से ऐसा माहौल बनाना असंभव है, ऐसा माहौल सामूहिक प्रयास से होता है। सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ अन्य सभी लोगों के मदद से ऐसा माहौल बन पाया है।' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कम लोगों को पता है कि हमारा धर्मशाला में फैशन शो भी हुआ था।’
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की सफलता के पीछे दिग्गजों का मानना है कि ब्लू टीम के खिलाड़ियों की आपसी बांडिंग टीम को नए स्तर पर ले जा रही है। पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सभी खिलाडी ना केवल जबर्दस्त फॉर्म में हैं, बल्कि एक-दूसरे की कामयाबी को सेलिब्रेट भी का रहे हैं। इससे एक दूसरे को और उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिल रही है।
रोहित शर्मा ने पिछले सेमी फाइनल मुकाबले में मिली हार को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया है। उनका कहना है, 'वह सब अतीत की बाते हैं. खिलाड़ियों का ध्यान अगले मुकाबले पर है। अतीत में जो कुछ भी हुआ है, वह बीत चूका है। मेरा उसपर ज्यादा ध्यान नहीं रहता है। हमारा ध्यान उसपर है कि हम कल मैदान में क्या करने वाले हैं।'