Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे। क्योंकि रोहित शर्मा अपने साले की शादी में शामिल हुए हैं, जहां रोहित ने समा बांध दिया। हिटमैन ने पत्नी रितिका के साथ साले की शादी में जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुणाल सजदेह ऋतिका सजदेह के भाई और क्रिकेटर रोहित शर्मा के साले हैं। वह वर्तमान में मैनचेस्टर, में डेलॉइट्स स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप में स्पोर्ट्स एक्टिवटी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वे नेक्सस कंसल्टिंग ग्रुप- रोटमैन में काम कर चुके हैं। कुणाल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई, महाराष्ट्र में द कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की और बाद में एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन की। वह एचआर कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों में स्पोर्ट्स काउंसिल के मेंबर थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें