Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापस अपने देश लौटे। मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रशंसकों और पुलिस अधिकारियों के साथ तस्वीरें और सेल्फी खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं।
रोहित शर्मा का दिखा अनोखा अंदाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा पुलिस अधिकारियों सहित फैन्स के साथ सेल्फी लेने के लिए कलिना हवाई अड्डे पर अपनी मर्सिडीज से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
<
>
आसानी से जीता एशिया कप का खिताब
रविवार, 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने कुल 50 रन बनाए। इसके इस आसान लक्ष्य को पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कुछ ही ओवरों में बिना विकेट गंवाए खिताब को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ेंः विश्वकप में एक भी मैच नहीं खेल पाएगा टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने बताया नाम
मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज
एशिया कप में सबसे ज्यादा सुर्खियां धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बटोरा। उन्होंने एशिया कप के फाइनल मैच में 7 ओवर में कुल 6 विकेट लिए। इसके अलावा 3 विकेट हार्दिक पांड्या और 1 विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस शानदार जीत के लिए गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
अब ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों का वनडे सीरीज खेलने वाली है। वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर के बीच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेली जाएगी।
यह भी पढ़ेंः एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां होंगे मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसमें पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा जैसे दिग्गज खिलाडियों को जगह मिली है।
भारत का संभावित स्क्वॉड
फिलहाल भारत ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है। संभावित स्वायड पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर शामिल होंगे।