Rohit Sharma Angry: रोहित शर्मा कुछ दिनों बाद दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का जलवा देखने को मिलेगा. इसके पहले हिटमैन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कुछ नन्हे फैंस ने बदतमीजी की और इसी कारण रोहित का गुस्सा फूटा. अमूमन रोहित अपने मजाकिया अंदाज के कारण पसंद किए जाते हैं और उनके फनी वीडियो काफी चर्चा का विषय रहते हैं. इसी बीच शर्मा का गुस्सा होना सभी को एकदम हैरान कर गया है.
रोहित शर्मा हुए फैंस से गुस्सा
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दो नन्हे फैंस उनकी चलती हुई कार के पास आए. रोहित ने कार से बाहर हाथ निकालकर उन्हें हेलो किया. फैंस ने इसी बीच रोहित से हाथ मिलाया और उन्हें बाहर खींचने एवं सेल्फी लेने की कोशिश की. कार चल रही थी और इस तरह से उन्हें बाहर खींचने से फैंस को नुकसान पहुंचने के चांस रहते. इसी वजह से रोहित ने गुस्सा दिखाते हुए कार का शीशा बंद कर लिया और चले गए. रोहित अपने फैंस को चेतावनी देते हुए नजर आए कि ऐसा करना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था.
---विज्ञापन---
आप नीचे ये वायरल वीडियो देख सकते हैं:
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर हुए बाहर, तो CSK प्लेयर को तुरंत मिलेगी टीम इंडिया में जगह! न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़ा अपडेट
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने मचाया बवाल
रोहित शर्मा सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बने और उन्होंने आते ही पहले मैच में धमाल मचाया. सिक्किम के खिलाफ 24 दिसंबर को उन्होंने 155 रन की तगड़ी पारी खेली. उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित का बल्ला नहीं चला और वो शून्य बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ दो मैच खेले.
रोहित शर्मा 11 जनवरी को करेंगे मैदान पर वापसी
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच वडोदरा में होने वाला है. इस मुकाबले द्वारा रोहित मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला राजकोट और तीसरा वनडे इंदौर में होने वाला है. तीनों मैच में रोहित शर्मा से बड़े स्कोर की उम्मीद रहने वाली है.
ये भी पढ़ें:- MI की बादशाहत खत्म, 16 साल बाद फाइनल में मिली करारी हार, धोनी के बाद इस प्लेयर ने अंबानी की टीम से छिना ताज