TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘रोहित-विराट को मत डराओ…’ रो-को के करियर को बड़ी बात कह गए पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता 

Virat Kohli and Rohit Sharma: सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं. जिसके बाद भी उम्र का हवाला देकर इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग बीच-बीच में उठ रही है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत ने अब बीसीसीआई को साफ संदेश दिया है. उनका मानना है कि दोनों दिग्गजों का उम्र का जिक्र करके डराया जा रहा है. 

RO-KO

Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट ने आखिरी मैच में रन बनाए तो वहीं रोहित ने 1 शतक और 1 अर्धशतक ठोका. हालांकि उसके बाद भी दोनों के उम्र का जिक्र करके उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है. इस बीच हिटमैन और किंग को अब भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत का साथ मिला है. उन्होंने बीसीसीआई को साफ संदेश दे दिया है.  

पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने किया रो-को को सपोर्ट 

रोहित शर्मा अब 38 वर्ष के हो गए हैं, तो वहीं विराट कोहली की उम्र 36 वर्ष की है. ऐसे में इन दोनों की टीम पर जगह को लेकर भी सवाल उठ रहा था. जिसका जवाब देते हुए दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद भी उम्र का हवाला देकर इनके रिटायरमेंट को लेकर बातें चल रही है. 

---विज्ञापन---

जिसको लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर के श्रीकांत ने कहा, ‘रो-को 2027 के लिए तैयार है. मेरी राय में, रोहित को निश्चित रूप से 2027 विश्व कप खेलना चाहिए. उम्र का मुद्दा मत उठाइए. यह मत कहिए कि 'वह 40 को छू रहा है, 40 को छू रहा है, 40 तक पहुँच रहा है'. ये सब बंद करो. वह फिट है, वह अच्छा खेल रहा है, स्लिप कैच आसानी से ले रहा है. आपको और क्या चाहिए? वह हर मैच में रन बना रहा है. उसने सिडनी में सहजता से खेला. यह 2019 विश्व कप में उसके खेलने के तरीके जैसा ही लगा. हाँ, वह छठे, सातवें और 7वें गियर में नहीं गया. वह तीसरे और चौथे गियर में जा रहा था." 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, मैदान के बाहर ऐसे जीत लिया फैंस का दिल

रो-को को मत डराने की श्रीकांत ने की अपील 

के श्रीकांत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा, ‘उन्हें डराएं नहीं. उनमें डर पैदा न करें. उन्हें अकेला छोड़ दें. मुझे लगता है कि आपको उन्हें बताना होगा कि वे टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहें. हम आपके इर्द-गिर्द टीम बनाएंगे. आप दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से फिट हैं. मुझे लगता है कि यही विचार प्रक्रिया और संवाद होना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं, तो यह टीम इंडिया और दोनों खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो आज ही उनके पास जाता और कहता, 'बस 2027 विश्व कप के लिए फिट रहो और हमें ट्रॉफी जिताओ.’

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर अगर हुए लंबे समय के लिए बाहर, तो कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी? रेस में 3 नाम हैं शामिल  


Topics:

---विज्ञापन---