Robin Uthappa on Shubman Gill: पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उन्हें लगा था कि कम से कम शुभमन गिल भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में इंडियन टीम का हिस्सा जरूर होंगे. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा कि, सबसे खराब स्थिति में, उन्हें लगा था कि गिल शायद उप-कप्तानी खो देंगे लेकिन फिर भी टीम में जगह बना लेंगे.
'टीम में जगह मिल सकती थी'
उथप्पा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट एक अजीब जगह है. आपको लगेगा कि कुछ तो अंदाजा लगाया जा सकता है. ये एक बेहतरीन टीम है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन दिल जरूर टूटे हैं. मैं उनके साथ हमदर्दी रखता हूं. आपको शुभमन गिल के लिए बुरा लगना चाहिए. वो टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान हैं. सबसे खराब सिनेरियो में, मुझे लगा कि किसी और को वाइस-कैप्टन बनाया जा सकता है, लेकिन उसे टीम में जगह मिल जाएगी. शायद प्लेइंग 11 में नहीं, लेकिन उसे तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल जाएगी.'
---विज्ञापन---
सिलेक्टर्स का चौंकाने वाला फैसला
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को की गई. सेलेक्टर्स की तरफ से लिए गए 2 सबसे चौंकाने वाले फैसले गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम से बाहर करना था. गिल को एक साल बाद भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापस लाया गया था और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था. हालांकि, वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा. वापसी के बाद से उन्होंने 15 मैच खेले और 24.25 की औसत से 291 रन बनाए. पूरे साल में उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई.
---विज्ञापन---
अब सैमसन को मिला मौका
गिल की टीम में वापसी का मतलब था कि संजू सैमसन ने ओपनिंग की जगह खो दी थी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने तीन शतक बनाए और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारत को कई अच्छी शुरुआत दीं. अब, सैमसन से फिर से ओपनिंग करने की उम्मीद है. अब गिल का फोकस शायद अगले आईपीएल में गुजराट टाइटंस की तरफ से बेहतर परफॉर्म करने पर होगा, ताकि सबसे छोटे फॉर्मेट में वो इंटरनेशनल मुकाबले खेल सकें.