Riyan Parag Reveals Emotional Moment: राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने एक समय टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे थे. वो टी20 टीम का हिस्सा थे और उन्होंने एक वनडे भी खेला था. हालांकि, वो 486 दिनों से भारतीय टीम से दूर हैं और अब उन्होंने वापसी की हुंकार भरी है. पराग ने ये भी बताया कि कैसे जब घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद IPL में वो फ्लॉप साबित होते थे, तो वो बाथरूम में छुप-छुपकर रोते थे.
'मैं बाथरूम में जाकर रोता था'
रियान पराग ने द हिंदू से बात करते हुए अपनी खराब फॉर्म पर बात की. उन्होंने बताया कि जब IPL में वो फ्लॉप हो रहे थे, तो वो इमोशनल हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह की चीजों से काफी बार निकला हूं. घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में 3-4 साल तक मैंने संघर्ष किया. मैं चोट से भी वापस आ रहा हूं. इसी वजह से मुझे ये भी ध्यान रखना होगा. मेरे दो SMAT सीजन अच्छे गए थे, जहां 7 मैचों में मैंने 45-50 के औसत से रन बनाए थे.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'मैं IPL में 14 मैचों में एक बार भी 70 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. मैं बाथरूम में जाकर रोता था, क्योंकि मैं रन नहीं बना पा रहा था. मैंने सोचा कि क्या मुझे अभ्यास करना चाहिए, या बिल्कुल नहीं करना चाहिए. मन में चलता था कि मुझे छुट्टियों पर जाना चाहिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मसल मेमोरी पर सबकुछ निर्भर होता है. अगर मैं रन बनाऊंगा, तो ये काफी बढ़िया होगा. अगर मैं रन नहीं बनाता, तो लगता है कि IPL में मैं स्कोर नहीं कर पाऊंगा.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शुभमन गिल हुए पूरी तरह फिट, इस तारीख को टीम इंडिया की जर्सी में करेंगे धमाकेदार कमबैक!
टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं पराग
रियान पराग आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. अब उन्होंने वापसी के लिए हुंकार भरी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा किया. मेरा ऐसा मानना है. आपको जो बोलना हो, बोल सकते हैं. हालांकि, मुझे पता है क्योंकि मेरे कंधे में चोट थी और मैं अभी भारत के लिए नहीं खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट में खेल सकता हूं. जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो आप मुझे दोबारा भारतीय जर्सी में देखेंगे.'
ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने से चूका वेस्टइंडीज, जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़ बचाई लाज