Rishabh Pant and Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली क्रिकेट टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही टीम ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की और नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली की टीम को टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत और विराट कोहली के इस सीजन में खेलने का फायदा हुआ. दोनों खिलाड़ियों ने अहम मौके पर अपनी टीम के लिए रन भी बनाए. इसके अलावा पंत ही दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे.
ऋषभ पंत और विराट कोहली का चला जादू
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 7 मैच खेला है. जिसमें टीम को ओडिशा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसके अलावा टीम ने सभी मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है. विराट कोहली ने सिर्फ 2 मैच ही इस सीजन में खेले. जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले में शतक जड़ा तो वहीं दूसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके कारण ही कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. ऋषभ पंत ने अच्छी कप्तानी करने के अलावा बल्ले से भी 2 अर्धशतक जड़े. पंत ने इस दौरान सभी मुकाबलों में तेजी से ही रन बनाए. जिसके कारण भी दिल्ली की टीम विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सकी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
---विज्ञापन---
नॉकआउट मैचों में दोनों ही खिलाड़ी नहीं रहेंगे टीम का हिस्सा
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 12 जनवरी को खेले जाएंगे. उस समय दिल्ली की टीम को विराट कोहली और ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है. दोनों ही खिलाड़ी उस समय टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में दिल्ली की कप्तानी युवा आयुष बदोनी को मिल सकती है. वहीं नीतीश राणा को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. जिसके बाद ही टीम सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना पाएगी.
ये भी पढ़ें: टी20 टीम से बाहर होने के बाद चमके जितेश शर्मा, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोके रन