Rishabh Pant Captain: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं. गिल को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है और वह मुंबई के लिए निकल गए हैं. गिल की गैरमौजूदगी में गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंप दी गई है.
पंत पहले टेस्ट में भी गिल के ना होने पर टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पंत 38वें कप्तान होंगे. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम अभी 0-1 से पिछड़ रही है. पहले टेस्ट में टीम को 30 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था.
---विज्ञापन---
ऋषभ पंत होंगे कप्तान
गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पंत ने टेस्ट कप्तानी सौंप जाने के लिए बीसीसीआई का आभार भी जताया है. यह पहला मौका होगा जब ऋषभ किसी टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.
---विज्ञापन---
बता दें कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और उन्हें स्क्वॉड से भी रिलीज कर दिया गया है. गिल को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. एमआरआई के बाद गिल को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. शुभमन की इंजरी कितनी गंभीर है इसका अभी पूरी तरह से पता नहीं लग सका है.
सीरीज में 0-1 से पीछे टीम इंडिया
भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट में काफी निराशाजनक रहा था. खासतौर पर बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए थे. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर ढेर हो गई थी. तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके थे, जबकि छह बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे. यही वजह है कि दूसरे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.