Rishabh Pant Might Dropped Team: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बाद ऋषभ पंत टी20 में टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज थे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली और ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में तगड़े प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम का हिस्सा बनने में सफल हुए. वनडे में ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं और वो केएल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के रूप में नजर आते हैं. अब खबर सामने आ रही है कि पंत ODI टीम से भी बाहर होने वाले हैं.
ऋषभ पंत का ODI से भी कटेगा पत्ता!
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन बाकी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने ऋषभ पंत को इस सीरीज में नहीं चुनने का मन बनाया है. भारत की 11 से 18 जनवरी 2026 के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला होने वाली है और ऋषभ पंत को इसके लिए शायद नहीं चुना जाएगा.
---विज्ञापन---
पंत ने 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके बाद से वो स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ समय पहले खत्म हुई वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे लेकिन उन्होंने प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 322 मैच, 718 विकेट… पूर्व तेज गेंदबाज को मिला बहुत बड़ा सम्मान, दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाकर सपना किया पूरा
ईशान किशन को मिल सकता है मौका?
ईशान किशन दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने आखिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बना ली. ईशान किशन अब वनडे में भी वापसी करने की कोशिश में हैं. उन्होंने हाल ही में झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 125 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वो अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी कारण सिलेक्टर्स की नजरें उनपर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को चुना जाता है, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- World Record Alert: भूटान के सोनम येशे कौन? 8 विकेट लेकर रच दिया इतिहास