Replacement For Mustafizur Rahman In KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के 2026 एडिशन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने हालिया घटनाओं के कारण केकेआर को उन्हें अपनी टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया.
बीसीसीआई देगी रिप्लेसमेंट की इजाजत
बीसीसीआई के सचिव देवजित सैकिया ने एएनआई को बताया, 'हाल की घटनाओं के कारण, जो पूरे देश में हो रही हैं, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी केकेआर को निर्देश दिया है कि वे अपने खिलाड़ियों में से एक, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करें, और बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि अगर वो किसी रिप्लेसमेंट के लिए मांग करते हैं, तो बीसीसीआई उस बात की इजाजत देगी.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026 में इन टॉप 5 स्टार क्रिकेटर्स की खलेगी कमी, फैंस नहीं देख पाएंगे एक्शन
---विज्ञापन---
मुस्ताफिजुर के रिप्लेसमेंट कौन?
अपने आईपीएल 2026 स्क्वाड से बांग्लादेशी पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को हटाने के बाद, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास एक रिप्लेसमेंट प्लेयर को साइन करने का मौका होगा, और अभी भी कई टॉप खिलाड़ी शाहरुख खान की टीम में शामिल होने के लिए अवेलेबल हैं. हालांकि नए खिलाड़ी को लेकर एक अहम सुझाव सामने आया है.
श्रीवात्स गोस्वामी ने दिया सुझाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व मेंबर और बंगाल विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवात्स गोस्वामी के मुताबिक, शाहरुख खान की ओनरशिप वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मार्को जानसेन के जुड़वां भाई डुआन जानसेन को मुस्ताफिजुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करना चाहिए. बता दें कि गोस्वामी ने आईपीएल में आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेला है.
कौन हैं डुआन जानसेन?
डुआन जानसेन एक टैलेंटेड साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. 1 मई 2000 को जन्मे डुआन की हाइट 6 फीट 8 इंच है. उन्हें अपनी तेज स्पीड और लोअर ऑर्डर में बड़े रन बनाने की काबीलियत के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई घरेलू और फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेला है, जिसमें आईपीएल में मुंबई इंडियंस शामिल हैं, और मौजूदा वक्त में वो एसए20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स टीम के लिए खेलते हैं.