RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स पर शिकंजा कस लिया है। एक के बाद एक विकेट गिरने से दिल्ली कैपिटल्स की हालत खस्ता नजर आ रही है। हालांकि इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने भी काफी हद तक शानदार बॉलिंग की। कुलदीप यादव आज के मैच में एक बार फिर शानदार लय में नजर आए।
कुलदीप का जलवा
आरसीबी की टीम तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन कुलदीप यादव ने बहुत हद तक इस स्कोर पर ब्रेक लगाया। ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बना रहे थे। लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर बड़ा शॉट् खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गवां बैठे। कुलदीप के बाद क्रीच पर दिनेश कार्तिक आए, लेकिन कार्तिक पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठै, ऐसे में आरसीबी की टीम जिस रफ्तार से रन बना रही थी। उस पर ब्रेक लग गया। जिसके बाद आरसीबी 175 रनों का स्कोर बना पाई।
कुलदीप ने लिए 2 विकेट
कुलदीप यादव ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट निकाले, इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला, जिससे उनकी शानदार बॉलिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुलदीप आज के मैच में शानदार लय में नजर आए। हालांकि आरसीबी के बल्लेबाजों ने आखिर में शानदार बल्लेबाजी की और 174 रनों का टारेगट बनाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान